Exam Description: पटना नगर निगम के आज चुनाव परिणाम आने हैं। मतगणना 8 बजे से शुरू हो गई है। वोटों की गिनती से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। बता दें कि निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है। 70 सालों बाद राज्य में पहली बार जनता मेयर-डिप्टी मेयर चुन रही है। इससे पहले वार्ड पार्षद चुनते थे। इस चुनाव में 32 महापौर और 16 उप महापौर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।